लड़कियों को हाथों में मेहंदी लगाने का बड़ा क्रेज होता है। शादी हो या फिर कोई त्योहार... बिना मेहंदी मानों हाथ बिल्कुल सूने पड़े हों। यह हिना पेड़ के पत्तों से निकाली जाती है जिसको लगाने से यह हथेली की ऊपरी सतह के अंदर रिस जाती है।इसकी कुछ दिनों तक आपकी हथेली पर छाप बनी रहती है। मेहंदी देखने में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही जब यह हाथों से छूटती है तो भद्दी लगने लगती है। बहुत सी लड़कियों को मिटती हुई मेहंदी बहुत ही खराब लगती है तो ऐसे में हमने सोंचा कि क्यूं ना हम आपसे कुछ ऐसे टिप्स शेयर करें, जिससे मात्र एक या दो दिन में ही हथेलियों से हिना मिट जाएगी।
#Mehndi #Howtoremovemehndi